टनकपुर : स्वास्थ्य शिविर में 187 मरीजों का किया गया उपचार, दवाई भी बांटे
टनकपुर/चम्पावत। नवयुवक रामलीला कमेटी की ओर से हॉलिस्टिका वेलनेस सेंटर में मंगलवार को एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर 187 मरीजों की जांच की गई। शिविर में बरेली के प्रसिद्ध चिकित्सालय विनायक अस्पताल के चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं।
शिविर में विनायक अस्पताल बरेली की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मेघा सिंह तथा फिजिशियन दीपांकर यादव ने मरीजों की जांच कर उन्हें उचित इलाज हेतु परामर्श दिया। साथ ही मरीजों को निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया। इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय गर्ग, उपाध्यक्ष कल्पना आर्य, संस्थापक विशाल अग्रवाल, नीरज सिंह, गौरव गुप्ता, सचिव मयंक पन्त, कोषाध्यक्ष अमित परवेज, मेला संचालक हरीश भट्ट, नितिन गुप्ता, अंकुर टंडन, प्रतिभा अग्रवाल, पूनम कोहली, गीता गुप्ता, सुषमा गुप्ता, दीप्ति सिंह, दीपक राय आदि मौजूद रहे।

शिविर में 125 नेत्र रोगियों की निशुल्क जांच कर दवाई वितरित की
टनकपुर/ दयानन्द इंटर कॉलेज में निरंजना हेल्थ केयर खटीमा की ओर से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के 125 नागरिकों एवं बच्चों की नेत्र जांच कर दवाई मुफ्त वितरित की गई। इस दौरान मोतियाबिंद 17 रोगी चयनित किए गए। वहीं 12 रोगियों को नजर के चश्मे भी दिए गए। कैंप संचालन में कॉलेज के प्रबन्धक डॉ. मनुश्रवा आर्य, सचिन प्रजापति (ऑप्टोमेट्रिस्ट), अर्जुन टम्टा (कैंप व्यवस्थापक), हेमा जोशी, विपिन कुमार, गायत्री कृपा आर्य, विद्यालय प्रधानाचार्य माहेश्वरी पाण्डेय, निर्मला बिष्ट, संदीप कुमार, स्काउट एवं गाइड के छात्रों आदि ने सहयोग प्रदान किया।