टनकपुरनवीनतम

पूर्णागिरि धाम की विद्युत लाइन पर गिरा पेड़, 20 घंटे गुल रही बिजली

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। अंधड़ और बारिश के चलते मां पूर्णागिरि क्षेत्र की 11 केवी की मुख्य बिजली लाइन पर साल का पेड़ गिर गया। इससे पूरे मेला क्षेत्र में 20 घंटे से अधिक समय तक विद्युत आपूर्ति ठप रही। इससे क्षेत्र के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ऊर्जा निगम की टीम बुधवार रात से ही मरम्मत में जुटी रही। बृहस्पतिवार दोपहर बाद करीब तीन बजे आपूर्ति सुचारु हो सकी।

ऊर्जा निगम के एसडीओ मयंक भट्ट ने बताया कि बुधवार देर शाम छह बजे से अंधड़ चलना शुरू हुआ। आंधी से मां पूर्णागिरि धाम क्षेत्र में आपूर्ति करने वाली 11 केवी लाइन पर बाटनागाड़ से करीब एक किमी आगे साल का पेड़ गिर गया। लाइन क्षतिग्रस्त होने से धाम क्षेत्र में बूम से आगे बिजली गुल हो गई। ऊर्जा निगम की टीम रात में ही मौके पर पहुंची और पेड़ को हटाना शुरू किया। रात भर टीम मरम्मत में जुटी रही। पेड़ हटाने के बाद बृहस्पतिवार दोपहर तक लाइन की मरम्मत का कार्य चलता रहा और शाम करीब तीन बजे आपूर्ति बहाल हो सकी। इधर, मां पूर्णागिरि मेले के पथ प्रकाश की कार्यदायी ठेका संस्था के अक्षय दीक्षित ने बताया कि रात भर जनरेटर से रास्ते के लिए पथ प्रकाश की व्यवस्था की गई।