लोहाघाट व बनबसा में दी गई पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि

लोहाघाट/चम्पावत। पूर्व सैनिकों, व्यापार संघ व नागरिकों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। गांधी चौक पर एकत्र हुए लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर आक्रोश जताया। पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कैप्टन आरएस देव ने कहा कि आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

व्यापार संघ के अध्यक्ष मनीष जुकरिया और पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने कहा कि दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ पूरा नगर एकजुट है। बाद में कैंडल जलाकर आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर दिनेश सुतेड़ी, विवेक ओली, टीका देव खर्कवाल, भैरव दत्त राय, कीर्ति बगौली, चंद्रशेखर जोशी, आशीष राय, जीवन गहतोड़ी, पूर्व सैनिक हयात सिंह, बलवंत गिरि आदि मौजूद रहे।
वहीं बनबसा में भारत जागृति मंच ने गढ़ीगोठ गुदमी में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। सामाजिक कार्यकर्ता आशीष बाजपेयी ने उत्तराखंड सरकार से प्रदेश भर में सर्च अभियान चलाकर पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर का रास्ता दिखाने की मांग की। उन्होंने उत्तराखंड की डेमोग्राफी बदलने पर गहरी चिंता जताई। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक नवल किशोर चंद, कैप्टन त्रिलोक सिंह, हुकुम सिंह, ललित सिंह, कल्याण चंद, भारत चंद, लक्ष्मी देवी, भूपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
