चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत पालिका के अधिशासी अधिकारी बने त्रिपाठी

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत नगर पालिका को करीब एक महीने बाद नए अधिशासी अधिकारी मिल गए हैं। भरत त्रिपाठी ने नए ईओ के रूप में यहां कार्यभार ग्रहण कर लिया है। अल्मोड़ा नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त के पद पर तैनात त्रिपाठी का मई के अंतिम सप्ताह में चम्पावत स्थानांतरण हुआ था। चम्पावत के ईओ अशोक वर्मा के 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त होने से यह पद खाली था। नवागत अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी ने शहर की सफाई व्यवस्था, पथ प्रकाश सहित तमाम बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करने को मुख्य प्राथमिकता बताया है। कहा कि पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय के निर्देशन में चम्पावत को आदर्श नगरपालिका बनाने के लिए काम किया जाएगा।