चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमहादसा

टनकपुर : किरोड़ा पुल के पास दो कारें भिड़ीं, चालक घायल

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर किरोड़ा पुल के समीप दो कारों की आमने सामने की भिड़ंत हुई। हादसे में एक कार का चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसा शुक्रवार की शाम को हुआ था।

जानकारी के अनुसार एनएच पर किरोड़ा के समीप टनकपुर से बुड़म जा रही अल्टो कार की uk04एल/ 0273 चम्पावत से टनकपुर को आ रही ब्रेजा कार uk03b/ 2584 से भिड़ंत हो गई। हादसे में अल्टो वाहन चालक बिशन सिंह निवासी बुड़म गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें 112 की मदद से उप जिला चिकित्सालय टनकपुर लाया गया। जहां डॉक्टर जीतेन्द्र जोशी ने उनका प्राथमिक उपचार किया। हालत गंभीर होने के चलते उन्हें रेफर किया गया। डॉ. जीतेन्द्र जोशी ने बताया कि बिशन सिंह के दाहिने हाथ और पैर पर चोट आई है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं पुलिस को किसी भी पक्ष द्वारा घटना की तहरीर नहीं दी गई है।

Ad