चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

धूमधाम से संपन्न हुआ चम्पावत के ढकना बडोला में आयोजित दो दिनी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

ख़बर शेयर करें -

विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन, विजेताओं को किया गया सम्मानित

चम्पावत। जिला मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम ढकना बडोला में दो दिनी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम शोभायात्रा के साथ संपन्न हुआ। प्रसाद वितरण और विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। लकी ड्रा भी आयोजन हुआ।

मुख्य अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत, पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, कनिष्ठ उप प्रमुख मनोज जोशी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय, बाल कल्याण समिति के पूर्व जिलाध्यक्ष सुधीर शाह, गिरीश पांडेय ने महोत्सव को लोक संस्कृति, परंपरा के संरक्षण के अलावा स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने का मंच बताया। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रकाश सिंह भंडारी, शिक्षक कमल शर्मा और नशा हटाओ जीवन बचाओ संगठन के संयोजक प्रवक्ता सामश्रवा आर्य के संचालन में विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं। नशामुक्त युवा समाज के निर्माण को लेकर शरीर सौष्ठव में बाजरीकोट के पंकज भंडारी, चौड़ासेठी के दीपक सिंह और खर्ककार्की के कमल किशोर क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

कृष्ण सजाओ में ध्रुव भंडारी, मनन भट्ट व सौम्या पांडेय, राधा सजाओं में कृष्णा नेगी, मुस्कान नरियाल व रूही नरियाल, हिंदी सुलेख (प्राथमिक वर्ग) में हर्षित चौधरी, दृशा तड़ागी व युवराज भंडारी, हिंदी सुलेख जूनियर में संस्कृति, लक्की अधिकारी व सुमित भंडारी, अंग्रेजी सुलेख प्राथमिक में युवराज भंडारी, श्रेयस शर्मा व हर्षित चौधरी, अंग्रेजी सुलेख जूनियर में सुमित भंडारी, संस्कृति व कृतिका पांडेय और तीन हजार मीटर दौड़ ओपन बालक वर्ग में पंकज सिंह बोहरा, आरुष कुमार व कार्तिक सामंत, बालिका वर्ग में सोनी बोहरा, अनीषा चौधरी व बीना बर्सवाल, दौड़ में सुहानी, बीना बर्सवाल व सुहानी भंडारी, 400 मीटर दौड़ में दीपांशु कुंवर, आरुष कुंवर व कमल सिंह ओली, सामान्य ज्ञान (प्राथमिक वर्ग) में श्रेयस शर्मा, दिव्यांश चौधरी व निखिल महर, सामान्य ज्ञान (जूनियर) मानवेंद्र पांडेय, रीतिक भंडारी व हर्षित सिंह बोहरा, मेहंदी प्रतियोगिता में सुनाक्षी बडोला, दीया आर्या व स्वाति ऐंपण प्रति में नेहा कठायत, अनीता भंडारी व हर्षिता बोहरा ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान पाया। सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा नेता सूरज प्रहरी, डॉ. एमपी जोशी, भुवन पांडेय, दीवान खेतारी, पूरन सिंह बडोला, पवन भंडारी, ललित, संजय आदि मौजूद रहे।

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार 15 अगस्त को मुख्य अतिथि उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि महोत्सव नई पीढ़ी को भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं की जानकारी देने के साथ ही धर्म, अध्यात्म और संस्कृति के संरक्षण को प्रोत्साहित करने में मददगार बनेगा। विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने गत वर्ष स्वीकृत 2 लाख की राशि को बढ़ाकर 5 लाख रुपये करते हुए समिति को एक माह के भीतर सहयोग एवं विकास के रूप में देने की घोषणा की। छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत, सरस्वती वंदना, देशभक्ति गीत, लोकगीत व लोकनृत्य कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य कृष्णानंद जोशी, दुग्ध संघ अध्यक्ष पार्वती जोशी, सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी जनार्दन चिल्कोटी, सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी महेश चंद्र जोशी, पूर्व सभासद कैलाश पांडेय, अंबादत्त फुलारा, पुरोहित सतीश, रमेश चंद्र पुनेठा, पुष्कर सिंह भंडारी आदि शामिल रहे।

Ad