स्वाला के समीप कार व बाइक की भिड़ंत में दो घायल हुए, पुलिस कर्मी ने टनकपुर अस्पताल में भर्ती कराया

चम्पावत। साइबर सैल टनकपुर में तैनात कांस्टेबल बिहारी लाल ने त्वरित कार्यवाही कर दो घायलों की जान बचाई। बिहारी लाल आज सरकारी कार्य से पुलिस कार्यालय चम्पावत आए थे। टनकपुर वापस जाते वक्त उन्हे चम्पावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में स्वाला के पास वाहस संख्या Uk04p8927 हैरियर टाटा कार व मोटर साईकिल संख्या Uk04AF8995 के बीच टक्कर होने के कारण दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल मिले। कांस्टेबल बिहारी लाल ने त्काल मानवता का परिचय देते हुए दोनों घायलों को अपने निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टनकपुर पहुचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें तत्काल उपचार दिया। हादसे में अलवर राजस्थान निवासी 25 वर्षीय अमन भाटिया पुत्र रंजन भाटिया और अयोध्या यूपी निवासी राघवेंद्र प्रताप सिंह पुत्र राकेश सिंह बुरी तरह से घायल हो गए। डॉ़. उमर ने गंभीर रुप से घायल अमन को प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।

