टनकपुर : सड़क हादसे में स्कूटी सवार महिला समेत दो घायल
टनकपुर/चम्पावत। खटीमा रोड पर कमलपथ के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार महिला चोटिल हो गई। वहीं अज्ञात वाहन की टक्कर लगने के दौरान स्कूटी की चपेट में आने से पैदल चल रही एक युवती भी चोटिल हो गई। दोनों घायलों को टनकपुर उप जिला अस्पताल ले जाया गया।
एनएच पर कमलपथ के पास शुक्रवार नौ जनवरी की शाम एक अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार मंजू चंद (39) निवासी बिचई टनकपुर चोटिल हो गई। स्कूटी सवार महिला बनबसा से अपने घर बिचई आ रही थी। इसी दौरान स्कूटी की चपेट में आने से पैदल चल रही चंदनी निवासी 18 वर्षीय साक्षी उप्रेती भी चोटिल हो गई। उन्हें आपात चिकित्सा सेवा 108 की एंबुलेंस से टनकपुर उप जिला अस्पताल लाया गया। इलाज करने वाले डॉ. मानवेंद्र शुक्ला ने बताया कि दोनों घायलों का इलाज किया जा रहा है।

