टनकपुर

अवैध खनन में लिप्त दो पिकअप वाहन किए गए सीज, वन विभाग ने की कार्यवाही

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। शारदा रेंज के वन कर्मियों ने अवैध खनन में लिप्त दो पिकअप वाहनों को मनिहारगोठ के समीप से पकड़ा और दोनों को सीज कर दिया। अवैध खनन की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी महेश बिष्ट टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और वाहनों को कब्जे में ले लिया। मालूम हो कि गत 31 मई से खनन निकासी का कार्य बंद चल रहा है। इसके बाद भी खनन तस्करों द्वारा लगातार खनन निकासी की जा रही है। वन विभाग ने पिछले दिनों अवैध रूप से खनन निकासी में लिप्त पांच दोपहिया वाहनों को सीज किया गया था। जिसके बाद दो पिकअप वाहनों को सीज किया गया है। जानकारी के अनुसार रविवार को शारदा नदी की डाउन स्ट्रीम के सिल्ट इजेक्टर के नजदीक पिकअप वाहन संख्या यूके04सीए/7707 व यूके05सीए/0160 अवैध रेते का खनन करते पाया गया। जिन्हें जब्त कर वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय परिसर में खड़ा किया गया है।