उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइमनवीनतम

काशीपुर में दो सगी बहनों की हुई हत्या, बाप व भाई फरार, तंत्र मंत्र से जुड़ रही हत्या की कहानी

Ad
ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। काशीपुर के वार्ड न 12 लक्ष्मीपुर पट्टी मजरा की खालिक कालोनी में संदिग्ध अवस्था में मृत मिली दो सगी बहनों की मौत के राज का पर्दाफाश जल्द हो जाएगा। पुलिस को इस मामले में महत्व पूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एसपी काशीपुर अभय सिंह के अनुसार दो सगी बहनों की मौत का कारण प्रथम दृष्टया तंत्र मंत्र है। क्यों की पुलिस को मृतक बहनों के शव के पास तंत्र मंत्र से संबंधित सामान, कटा हुआ मुर्गा, पैसे व खून आदि मिला है। जल्द सच सबके सामने जल्द आ जाएगा। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच में जुट गईं है। एसओजी के अलावा डॉग स्क्वायड भी मौके पर है।

Ad

जानकारी के अनुसार आज सुबह ख़ालिक़ कालोनी लक्ष्मीपुर पट्टी मजरा निवासी अली हसन के घर में उसकी दो पुत्रियां मृत अवस्था में पाई गईं। इस दोहरे हत्याकांड से शहर में सनसनी मच गई। एसपी अभय सिंह, सीओ वंदना वर्मा व कोतवाल मनोज रतूड़ी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ भी की। पूछताछ में पता चला कि अली हसन व उसका परिवार तंत्र मंत्र पर विश्वास करता था। जानकारी के अनुसार अली हसन की चार पुत्रियां व तीन पुत्र हैं। मृतका हरमीन 19 वर्ष व यासीन 11 वर्ष अजीबोगरीब हरकतें करती थीं अचानक चिल्लाती थीं। इस बारे में वार्ड 12 के अब्दुल कादिर ने बताया है कि अली हसन का कालोनी वालों से ज्यादा मेलजोल नहीं था। ये लोग किसी को अपने घर पर नहीं आने देते थे। लोगों से बोलते थे कि हमारे घर पर भूत प्रेत का साया है। सूत्रों के अनुसार अली हसन अपने एक बेटे को लेकर बुलंदशहर गया हुआ है। बीती रात वह अपने एक बेटे को लेकर मजार पर सोया था। तब से वह ग़ायब है और उसका मोबाइल भी स्विच आफ आ रहा है। फिलहाल पुलिस ने अली हसन की पत्नी व बेटी आदि को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है।

Ad