टनकपुर

टनकपुर में स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत रुटिन चैकिग के दौरान ग्राम सभा मनिहारगोठ बैरियर के पास से दो युवकों तसब्बर पुत्र पप्पू अंसारी निवासी सीमेंट वाली गली इस्लामनगर गोटिया वार्ड नंबर 3 खटीमा उधमसिंहनगर के पास से 02.35 ग्राम स्मैक तथा दिलदार सलमानी पुत्र शमशाद सलमानी निवासी-हबीब मियां की मजार के पास, वार्ड नंबर 4 खटीमा उधमसिंहनगर के पास से 02.50 ग्राम स्मैक बरामद की गई। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस 8/21 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में ठुलीगाढ चौकी इंचार्ज दिलबर सिंह भंडारी, का. सूरज कुमार शामिल रहे।

Ad
Ad