उत्तराखण्डदेश

भारतीय सेना में तैनात उत्तराखंड के दो जवान लापता, नहीं लग रहा कोई सुराग

ख़बर शेयर करें -
नायक प्रकाश राणा
नायक प्रकाश राणा

चीन से लगी अरुणाचल प्रदेश की सीमा में तैनात उत्तराखंड के रहने वाले दो सैनिक लापता हैं। बताया जा रहा है कि दोनों जवान पिछले 14 दिनों से लापता हैं। इनमें एक रुद्रप्रयाग जिले में ऊखीमठ के चिलौना निवासी नायक प्रकाश राणा हैं, जबकि एक और अन्य। 29 मई से लापता जवानों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। सेना जवानों को खोजने में जुटी हुई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तराखंड के दोनों जवानों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। हालांकि, जवानों के लिए सेना का सघन तलाशी अभियान जारी है। लापता हुए दोनों ही जवान अरुणाचल प्रदेश में 7 गढ़वाल राइफल्स में तैनात हैं। दोनों ही जवान उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जबकि एक का परिवार फिलहाल देहरादून जिले में रह रहा है। बताया जा रहा है कि रुद्रप्रयाग के रहने वाले भारतीय सेना के जवान हरेंद्र नेगी के लापता होने की खबर आई। इससे पहले जवान प्रकाश सिंह राणा के गायब होने की खबर थी। दोनों ही रुद्रप्रयाग निवासी बताए जा रहे हैं। जबकि राणा का परिवार देहरादून ज़िले के प्रेमनगर के अम्बीवाला इलाके में रहता है। 34 साल के जवान प्रकाश राणा की आखिरी बार 28 मई को अपनी पत्नी से वीडियो कॉल के जरिए बात हुई थी, लेकिन 29 तारीख को उनकी पत्नी को 7 गढ़वाल राइफल यूनिट से राणा के लापता होने की जानकारी मिली।
यह भी बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से लगातार जवान की पत्नी ममता सेना से संपर्क करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन अब उनका कोई फोन भी नहीं उठा रहा है। उन्होंने जल्द से जल्द अपने पति को तलाशने की मांग की है। ममता कहतीं हैं कि उनके बेटे और बेटी अपने पिता के बारे में बार-बार पूछते रहते हैं। लेकिन अभी तक उनके पति की कोई ठोस सूचना नहीं मिली है। परिवार जवान के लापता होने से कई दिनों से काफी चिंतित है।