उत्तराखण्ड

सोशल मीडिया में भिड़ रहे हैं उत्तराखंड के दो स्टार, बने हैं मीडिया की सुर्खियां

ख़बर शेयर करें -

इन दिनों सोशल मीडिया में भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत और और बॉलीवुड की अभिनेत्री उर्वशी रौतेला आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं। दोनों का संबंध उत्तराखंड से हैं। ऋषभ पंत जहां हरिद्वार जिले के रुड़की निवासी हैं, वहीं उर्वशी रौतेला पौड़ी जिले में कोटद्वार निवासी हैं। दोनों इन दिनों एक दूसरे से सोशल मीडिया में जंग लड़ रहे हैं। या कहें कि एक दूसरे से खेल रहे हैं। पंत धड़ाधड़ चौके और छक्के लगा रहे हैं और उर्वशी पंत पर गुगली फेंके जा रही है। उर्वशी के एक बयान के बाद यह दोनों एक बार फिर चर्चा में आएं। दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में ‘मिस्टर आरपी‘ को लेकर एक किस्सा सुनाया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर पंत की इंस्टा स्टोरी बताकर एक स्क्रीनशॉट वायरल हुआ। इसमें लिखा था ष्मेरा पीछा छोड़ दो बहनए झूठ की भी हद होती है। अब इस विवाद को आगे बढ़ाते हुए उर्वशी रौतेला ने ट्वीट कर अपना जवाब दिया है।
दरअसल, उवैशी रौतेला ने हाल में एक इंटरव्यू में मिस्टर आरपी शब्द का जिक्र किया है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लेकर लोगों का कहना है कि उर्वशी ने आरपी शब्द का इस्तेमाल ऋषभ पंत के लिए किया है। दूसरी ओर एक स्क्रीनशॉट भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि यह ऋषभ पंत की ओर से उर्वशर रौतेला को जवाब है।
उर्वशी ने ये किया था खुलासा
उर्वशी रौतेला का जो इंटरव्यू वीडियो वायरल है, उसमें वह होटल का एक किस्सा बता रही हैं। उर्वशी ने कहा कि मैं वाराणसी शूटिंग कर दिल्ली आई थी। जहां मेरा शो होना था। मैंने पूरे दिन शूटिंग की और 10 घंटे की शूटिंग के बाद जब मैं होटल पहुंची तो थक गई थी और मैं सो गई। मिस्टर आरपी आए और वह लॉबी में मेरा इंतजार कर रहे थे। उन्होंने 17 बार मुझे कॉल किया, लेकिन मुझे पता ही नहीं चला। मुझे अच्छा नहीं लगा। फिर मैंने उनसे बात की और कहा कि जब आप मुंबई में आओगे तब हम मिलेंगे। फिर हम वहां मिले भी, लेकिन तब तक मीडिया में ये बातें सामने भी आ चुकी थीं। पंत ने ये दिया जवाब
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी का यह वीडियो जब वायरल हुआ। उसके बाद एक स्क्रीन शॉट वायरल होने लगा। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि ऋषभ पंत ने यह इंस्टा स्टोरी लगाई थी और बाद में उन्होंने इसे हटा दिया। लोगों के मुताबिक वायरल इंस्टा स्टोरी में ऋषभ पंत ने लिखा कि. कितना हास्यास्पद है ना कि लोग फेमस होने और हेडलाइंस में बने रहने के लिए इंटरव्यू में झूठ बालते हैं। यह देखकर दुख होता है कि लोग नेम और फेम के लिए झूठ बोल देते हैं। उन्हें मेरी शुभकामनाएं। हैशटैग मेरा पीछा छोड़ो बहन। हैशटैग झूठ की भी लिमिट होती है।
यह पहला मौका नहीं है जब ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला ट्रेंड कर रहे हों। इससे पहले भी दोनों को लेकर मीडिया में कई खबरें आईं। हालांकि दोनों ने अभी तक ऑफिशियली अपने बारे में कुछ नहीं कहा है। मीडिया में एक बार यह भी खबर आई थी कि ऋषभ पंत ने उर्वशी को अपने व्हाट्सअप से ब्लॉक कर दिया है। इससे पहले उर्वशी ने पंत के जन्मदिन के मौके पर ट्वीट कर उन्हें बधाई दी थी। ऋषभ पंत हाल में विंडीज दौरे से स्वदेश लौटे हैं। अब वह आगामी एशिया कप में खेलते हुए नजर आएंगे। एशिया कप आयोजन 27 अगस्त से यूएई में होगा। ;
अब उर्वशी रौतेला का सोशल मीडिया में एक और ट्विट आया है। इसे पंत को जवाब बताया जा रहा है। अबकी बार उन्होंने ट्विट को इस तरह लिखा कि साफ पता चल जाए कि बात किसकी हो रही है। अपने इस ट्वीट में उर्वशी ने ऋषभ पंत को छोटू भैया कहा है। साथ ही उन्होंने पंत को क्रिकेट खेलने की सलाह भी दी है। उर्वशी ने अपने ताजा ट्वीट में लिखा.छोटू भैया को बैट बॉल खेलनी चाहिए। मैं कोई मुन्नी नहीं हूं जो बदनाम होऊं तेरे लिए यंग किड्डो डार्लिंग।

Ad