उत्तराखण्डनवीनतम

UKSSSC जिन अभ्यर्थियों ने पूरी ईमानदारी और अपनी मेहनत से परीक्षा पास की है उन्हें निराश नहीं होने दिया जाएगा: सीएम धामी

Ad
ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की स्नातक स्तरीय परीक्षा में अपनी मेहनत के बल पर चयनित युवाओं को निराश नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो युवा कड़ी मेहनत कर पास हुए हैं सरकार उनका ख्याल रखेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को सचिवालय में वरिष्ठ भाजपा नेता रविंद्र जुगराण के नेतृत्व में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा में चयनित युवाओं ने मुलाकात की।
युवाओं ने इस दौरान मुख्यमंत्री से अनुरोध किया जल्द से जल्द उन्हें नियुक्ति दी जाए। उन्होंने कहा कि वह शपथ पत्र देने को भी तैयार हैं कि यदि भर्ती गड़बड़ी में उनकी कहीं संलिप्तता पाई जाती है तो उन्हें तत्काल बर्खास्त कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि उन्होंने कई सालों की मेहनत के बाद इस परीक्षा को पास किया था, लेकिन कुछ लोगों की वजह से अब उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है। वरिष्ठ भाजपा नेता रविंद्र जुगराण ने भी इस दौरान अपनी मेहनत के बल पर चयनित युवाओं का पक्ष रखा। मुख्यमंत्री धामी ने युवाओं से कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने पूरी ईमानदारी और अपनी मेहनत से परीक्षा पास की है उन्हें निराश नहीं होने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्तियों में जहां-जहां भी गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त हो रही है। वहां पर हमने सख्त जांच के आदेश दिए हैं। कुछ मामले एसटीएफ को दिये गये हैं एवं कुछ पर विजिलेंस को नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि भर्ती घोटालों में किसी भी दोषी को भी नही बख्शा जायेगा।

Ad
Ad