UKSSSC paper leak case : जांच में 50 अभ्यर्थी ऐसे पाये गये जो पेपर लीक के माध्यम से हुए हैं चयनित, एसटीएफ ने 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार, अब तक बरामद हुए 83 लाख
यूकेएसएसएसी पेपर लीक मामले में एसटीएफ की विवेचना लगातार जारी है। अब तक एसटीएफ 15 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इतना ही नहीं विवेचना में ये भी पता चला है कि पेपर लीक से 50 लोगों ने परीक्षा पास की है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से अब तक 83 लाख रुपये बरामद हुए हैं। इतना ही नहीं उनकी 40-50 लाख रुपये की संपत्ति का भी पता चला है।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 4 एवं 5 दिसंबर 2021 को स्नातक स्तरीय परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा संपन्न होने के पश्चात परिणाम जारी हुआ। बेरोजगार संगठनों एवं कई छात्रों द्वारा मुख्यमंत्री से मिलकर परीक्षा में हुई अनियमितताओं की जांच को लेकर ज्ञापन दिया। सोशल मीडिया के माध्यम से भी मुख्यमंत्री को प्रकरण में अनियमितताओं की शिकायत प्राप्त हुयी थी। विदित है कि राज्य सरकार का विजन भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड है। मुख्यमन्त्री द्वारा पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड को प्रकरण में तत्काल अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश दिये गये। जिस पर दिनांक 22/07 को धारा 420 भादवि में दर्ज किया गया। विवेचना में धारा 467, 468, 471, 34 की बढोतरी की गयी। अभियोग की विवेचना डीजीपी ने प्राथमिकता के आधार पर एसटीएफ को स्थानान्तरित की।
डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा स्नातक स्तरीय परीक्षा दिनांक 4 दिसंबर एवं दिनांक 5 दिसंबर 2021 को तीन पालियों में परीक्षा आयोजित की गयी थी। जिसमें करीब 160000 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी एवं 916 अभ्यर्थी चयनित हुये थे। विवेचना के दौरान संदिग्ध/चयनित अभ्यर्थियों से पूछताछ की गयी। संदिग्ध/चयनित अभ्यर्थियों से की गयी पूछताछ एवं भौतिक व इलैक्ट्रोनिक साक्ष्यों के आधार पर अब तक कुल 15 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। बताया कि अभियुक्त अभिषेक वर्मा निवासी सीतापुर ;कर्मचारी प्रिन्टिंग प्रेस के द्वारा प्रिन्टिंग प्रेस से पेपर चुराया गया था एवं परीक्षा से 4-5 दिन पहले दिनांक 29/11/2021 को प्रश्नपत्र के तीनों पालियों के सैट विभिन्न माध्यम से जयजीत दास को भेजे। जयजीत दास (प्रोग्रामर प्रिंटिंग प्रेस) ने यह प्रश्नपत्र मनोज जोशी पीआरडी (पूर्व संविदा कर्मचारी यूकेएसएसएससी) एवं दीपक चैहान को दिया। मनोज जोशी पीआरडी ने यह प्रश्नपत्र मनोज जोशी कनिष्ठ सहायक, गौरव नेगी एवं अपने साले हिमांशु काण्डपाल को दिया। मनोज जोशी कनिष्ठ सहायक व गौरव नेगी ने यह प्रश्नपत्र रामनगर में एक रिसोर्ट एवं काशीपुर में एक वैंकट हॉल व घर में सॉल्व कराया। मनोज जोशी कनिष्ठ सहायक ने ही कुलवीर एवं शूरवीर चैहान के साथ मिलकर कुछ अन्य अभ्यर्थियों को यह प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया। हिमांशु काण्डपाल ने यह प्रश्नपत्र अपने साथी महेन्द्र चैहान, दीपक शर्मा, अमरीश कुमार के साथ मिलकर कुछ अन्य अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया। मनोज जोशी सितारगंज ने यह प्रश्नपत्र गौरव चैहान अपर निजी सचिव के कुछ अभ्यर्थी तुषार चैहान आदि को उपलब्ध कराया। दीपक चैहान ने यह प्रश्नपत्र अपने साथी भावेश जगूडी के साथ मिलकर कुछ अन्य अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया।
अब तक की विवेचना में सभी अभियुक्तगणों की उक्त अपराध में संलिप्तता पायी गयी है एवं उनके विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त हो गये है।
डीजीपी ने बताया कि अब तक की विवेचना में करीब 50 अभ्यर्थी ऐसे पाये गये जो पेपर लीक के माध्यम से चयनित हुये हैं एवं कई अन्य अभ्यर्थी भी संदिग्ध पाये गये हैं, जिनका सत्यापन व विवेचना प्रचलित है। उक्त प्रकरण में निष्पक्ष रूप से विवेचना जारी है एवं साक्ष्य संकलन की कार्यवही की जा रही है। विवेचना में अब तक 83 लाख रुपये नगद बरामद हुएं हैं साथ ही अन्य अभियुक्तगणों द्वारा प्रयोग किये गये संदिग्ध बैंक खातों को फ्रिज किया गया है एवं मोबाईल, लैपटॉप आदि सीज किये गये हैं। जिनका परीक्षण कराया जा रहा है। अभियुक्तगणों के खाते जिसमें अवैध धनराशि का लेन देन हुआ है साथ करीब 40-50 लाख की सम्पत्ति का भी पता चला है। डीजीपी ने बताया कि प्रकरण में त्वरित व निष्पक्ष कार्यवाही करने वाली एसटीएफ की टीम को स्वतन्त्रता दिवस पर मुख्यमन्त्री के विशिष्ट कार्य के लिये पदक की संस्तुति की जा रही है।
यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण में अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों में शूरवीर सिंह चैहान, कुलवीर सिंह (स्वामी डेल्टा कोचिंग सेन्टर करनपुर देहरादून), मनोज जोशी पीआरडी (पूर्व कर्मचारी यूकेएसएसएससी रायपुर देहरादून), गौरव नेगी, जयजीत दास (प्रोग्रामर प्रिंटिंग प्रेस लखनऊ यूपी), मनोज जोशी कनिष्ठ सहायक सितारगंज न्यायालय (ऊधमसिंहनगर), अभिषेक वर्मा (कर्मचारी प्रिंटिंग प्रेस लखनऊ यूपी), दीपक चैहान (मेडिकल यूनिवर्सिटी हे0न0ब0 सेलाकुई में संविदा कर्मचारी), भावेश जगूडी (मेडिकल यूनिवर्सिटी हे0न0ब0 सेलाकुई में संविदा कर्मचारी), दीपक शर्मा, अमरीष कुमार (उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी ऊधमसिंहनगर में नियुक्त), महेन्द्र चैहान ;कनिष्ठ सहायक नैनीताल न्यायालय में, हिमांशु काण्डपाल ;कनिष्ठ सहायक रामनगर न्यायालय में, तुशार चैहान, गौरव चैहान ;अपर निजी सचिव सचिवालय उत्तराखण्ड शामिल हैं।