उत्तराखण्डनवीनतम

UKSSSC पेपर लीक मामला : न्याय के लिए कोई गोल्ज्यू दरबार गया तो कोई पहुंचा हाईकोर्ट

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग तथा विधानसभा में हुई भर्तियों के अलावा अन्य भर्तियों में हुए घोटाले की परतें खुलने के बाद विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करते हुए प्रकरणों की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ युवाओं ने न्याय के देवता गोल्ज्यू के दरबार में अर्जी लगाकर न्याय की गुहार लगाई है।
उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले के खुलासे के बाद अलग-अलग भर्तियों में धांधलीयों की एक के बाद एक नई परत खुलने से युवा बेहद निराश हैं। यही वजह है कि सीबीआई जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। साथ ही नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को ईमेल के जरिए पत्र भी भेजा है और पेपर लीक मामले में यूपी व उत्तराखंड के कई लोगों की गिरफ्तारी होने के बाद सीबीआई जांच की मांग की गई है। इस मामले में जल्द सुनवाई होगी। उधर इस भर्ती के खिलाफ युवाओं ने मोर्चा खोलते हुए बुधवार को चितई स्थित गोलू देवता के मंदिर में अर्जी लगा कर न्याय की गुहार लगाई है। बैक डोर से विधानसभा में हुई भर्ती का मामला हो या फिर स्नातक स्तर की भर्ती में पेपर लीक का मामला हो युवाओं ने गोल्ज्यू भगवान से प्रार्थना की है कि उत्तराखंड को ऐसे भ्रष्टाचारी लोगों से के आतंक से निजात दिलाएं।

Ad