जनपद चम्पावतनवीनतम

UKSSSC चयनित युवाओं ने नियुक्ति की मांग को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन, सीएम कैंप कार्यालय में नोडल अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। स्नातक स्तरीय परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर कैंप कार्यालय के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। युवाओं ने सरकार से सफल अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द नियुक्ति दिए जाने की मांग की है। गुरुवार को सीएम कैंप कार्यालय में युवाओं ने नोडल अधिकारी केदार बृजवाल के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने वीडीओ-वीपीडीओ भर्ती घोटाले के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की मांग की। कहा कि सालों से कड़ी मेहनत करने वाले युवाओं का भविष्य अंधकार में चला गया है। ज्ञापन देने वालों में सुरेंद्र बोहरा, लता भट्ट, मनीषा चुफाल, भावेश गहतोड़ी, मनोज गिरी, अशोक पांडेय, नेहा जोशी, लता जोशी, सचिन कुंवर, जीवन राम, अंजू बिष्ट, बबीता भट्ट, पूनम पंत, अनुराग जोशी, नीतू पंत, संजय भट्ट, शीला देवी, हेमा पाटनी आदि शामिल रहे।

Ad