उधमसिंह नगरनवीनतमहादसा

सड़क हादसे में मामा-भांजे की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऊधम सिंह नगर। हरिद्वार से लखीमपुर खीरी जा रहे मामा और भांजे की बाइक सड़क हादसे का शिकार हो गई। जिसमें दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को मोर्चरी भिजवा दिया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को ग्राम कलुआ मोती जिला लखीमपुर खीरी निवासी बलराम शुक्ला (29) अपने मामा औरंगाबाद जिला लखीमपुर खीरी निवासी राघव (24) के साथ बाइक पर हरिद्वार से अपने घर लखीमपुर खीरी जाने को निकले थे। आधी रात किच्छा के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में सिरौली कला के पास हाईवे पर उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलभट्टा पुलिस मौके पर पहुंच गयी और 108 की मदद से दोनों को सीएचसी पहुंचाया गया। डॉक्टर ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक बलराम शादीशुदा था और उसके दो बच्चे हैं। दूसरे मृतक राघव की शादी नहीं हुई है। बलराम ट्रक चालक था जबकि राघव हरिद्वार में सिडकुल की किसी फैक्टरी में काम करता था। सूचना पर परिजन भी रुद्रपुर पहुंच रहे है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

Ad
Ad