जनपद चम्पावत

ऑपरेशन स्माईल # पुलिस ने पाटी से दो साल पहले लापता हुई मां बेटी को बरेली से किया बरामद, बरेली की किशोरी को परिजनों के सुपुर्द किया

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। मुख्यालय की ओर से प्रदेश स्तर पर चलाये जा रहे ऑपरेशन स्माइल के तहत पुलिस का तलाश गुमशुदा और पुनर्वास अभियान लगातार जारी है। अभियान के तहत चम्पावत की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट /ऑपरेशन स्माइल टीम ने दो अलग-अलग घटनाओं में गुमशुदा हुई महिला व दो किशोरियों को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस के अनुसार वर्ष 2019 में थाना पाटी से 32 वर्षिय महिला अपनी 12 वर्षिय नाबालिग लड़की के साथ घर से कहीं चली गयी थी और तब से लगातार गुमशुदा चल रही थी। पुलिस लगातार दोनों की तलाश कर रही थी। उनका कहीं पता नहीं लग पा रहा था। ऑपरेशन स्माईल टीम ने लगातार प्रयास करते हुए साइबर /सर्विलांस सैल की मदद से दोनों गुमशुदाओं को बरेली जनपद उत्तर प्रदेश से सकुशल बरामद कर मंगलवार को परिजनों के सुपुर्द किया। साथ ही बताया कि गत आठ अक्टूबर को ग्राम सिरोलिया थाना नवाबगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश से गुमशुदा एक 16 वर्षीय किशोरी को सकुशल रेलवे स्टेशन टनकपुर से बरामद कर पुनर्वास के लिए उज्जवला पुनर्वास केंद्र रीड्स बनबसा में संरक्षित किया गया था। काफी प्रयासों के बाद पुलिस ने उसके परिजनों से संपर्क स्थापित किया और उन्हें थाना बनबसा बुलाकर किशोरी को उनके सुर्पुद किया। ऑपरेशन स्माईल टीम द्वारा अथक प्रयासों से बिछड़े हुए गुमशुदाओं को अपने परिवारों से मिलाने पर परिवारजनों द्वारा जनपद चम्पावत पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक ऑपरेशन स्माईल टीम मंजू पांडेय, कांस्टेबल गणेश सिंह बिष्ट, भोजेन्द्र सिंह, जगदीश चन्द्रा, राजेन्द्र प्रसाद, कमला कोहली व उमा आर्या शामिल रहीं।