हाजीपुर में बाल-बाल बचे केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस, शराबी साइकिल सवार के चलते खाई में लुढ़की कार

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस हाजीपुर में शनिवार शाम को उस समय बाल-बाल बच गए जब उनकी गाड़ी एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में खाई में लुढ़क गई। बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के काफिले में अचानक एक शराब पिए साइकिल सवार घुस गया। शराबी को बचाने के चक्कर में पशुपति पारस की गाड़ी सड़क से उतर गई। केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस श्राद्ध कार्यक्रम में वैशाली के महनार में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। काफिले में 25 से अधिक गाड़ियां थीं। हादसे की सूचना मिलते ही सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया और काफी मशक्कत के बाद गाड़ी को सड़क पर लाया गया। वहीं कुछ देर बाद ही केंद्रीय मंत्री पशुपति एस्कॉर्ट टीम के साथ पटना के लिए रवाना हो गए।


