ऐतिहासिक देवीधुरा मेले में दिखी अनोखी मिसाल, पुलिस कर्मियों ने ड्यूटी के साथ निभाई राखी की परंपरा
उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को संजोए रखने वाले ऐतिहासिक देवीधुरा मेले में इस वर्ष एक ऐसा अद्भुत और भावुक क्षण देखने को मिला, जिसने सभी का दिल छू लिया। सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी जहां पूरी मुस्तैदी से अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे थे, वहीं उन्होंने अपने कर्मक्षेत्र में ही संस्कृति और परंपरा के प्रति गहरी आस्था का परिचय भी दिया।
स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले और रक्षाबंधन के पावन पर्व के साथ मेल खाते इस अवसर पर, ड्यूटी में व्यस्त महिला पुलिसकर्मियों ने अपने पुरुष सहकर्मियों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र और कुशलता की कामना की। “खाकी भाइयों” और बहनों के इस अद्वितीय मिलन ने मेले के माहौल में एक अलग ही आत्मीयता घोल दी। यह दृश्य न केवल ड्यूटी के प्रति समर्पण का प्रतीक था, बल्कि यह भी दर्शाता है कि हमारी संस्कृति और रिश्तों की महत्ता कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी बनी रहती है। मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों ने कहा कि वे एक ओर देश की सेवा में तत्पर हैं, वहीं दूसरी ओर इस पवित्र भाई-बहन के रिश्ते को भी गर्व से निभा रहे हैं। इस अनोखी पहल ने मेले में उपस्थित लोगों को भावुक कर दिया। परंपरा और कर्तव्य का यह सुंदर संगम, देवीधुरा मेले की सांस्कृतिक महत्ता को और भी उज्ज्वल बना गया।
