सीमांत तल्लादेश में हुई अनोखी शादी, थाने में पहनाई गई वर माला, जानें क्या है पूरा मामला
चम्पावत। सीमांत तल्लादेश क्षेत्र में एक अनोखी शादी देखने को मिली। प्रेम प्रसंग के मामले में जब परिजनों ने विवाह नहीं करने दिया तो, पुलिस को थाने में शादी करवानी पड़ी। जनप्रतिनिधियों और पुलिस कर्मियों ने नवदंपत्ति के लिए आर्थिक मदद भी जुटाई तथा आशीर्वाद दिया। जानकारी के अनुसार सीमांत दुबडज़ैनल क्षेत्र में मामला अंतरजातीय होने के चलते पेचीदा हो गया था। जिसके चलते शनिवार को दुल्हन थाने से अपने ससुराल के लिए विदा हुई। बताया जा रहा है कि सीमांत के चौड़ी रमैला निवासी दिनेश सिंह (21) और दुबड़ जैनल की अनुसूचित जाति परिवार की मंजू (21) के बीच साल भर से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अलग-अलग जाति के होने के कारण वे सामाजिक लोक लाज के भय से विवाह नहीं कर पा रहे थे। दोनों ने शनिवार को घर से भागकर मंदिर में शादी करने का निर्णय लिया, लेकिन परिजनों को इसकी भनक लग गई और उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। जिसके बाद पुलिस दिनेश और मंजू को थाने ले आई और दोनों के परिजनों को थाने बुलाया गया। दोनों के दस्तावेजों की जांच की गई तो पाया गया कि दोनों बालिग हैं। परिजनों, पुलिस और अन्य जनप्रतिनिधियों के तमाम समझाने पर जब दोनों ही नहीं माने तो सभी लोगों ने एक राय से दोनों के विवाह की सहमति दे दी। जिसके बाद दोनों एक दूसरे को फूलों की माला पहना कर विवाह की रश्म पूरी की। दोनों ही परिवारों की माली हालात कमजोर होने के कारण थानाध्यक्ष दीवान सिंह ग्वाल, प्रमोद सिंह, पवन, अशोक, रंजीत राणा, हयात सिंह धौनी, दिलीप सिंह महर, बची सिंह, बैनी सिंह, सुंदर सिंह, गौरी देवी आदि ने आपस में चंदा जुटाई और नवदंपति को आर्थिक मदद देकर विदा किया।