पूर्णागिरि क्षेत्र में मिला अज्ञात शव, पुलिस शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटी
टनकपुर/चम्पावत। मां पूर्णागिरि धाम क्षेत्र के सेलागाड़ के समीप दो पत्थरों के बीच एक अज्ञात शव बरामद हुआ है। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में भिजवाया है। साथ ही उसकी शिनाख्त के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं।
शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने सेलागाड़ क्षेत्र में दो पत्थरों के बीच एक शव पड़ा हुआ देखा। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस, एसडीआरएफ एवं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उप जिला चिकित्सालय टनकपुर की मोर्चरी में रखवा दिया। साथ ही पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए उत्तराखंड के साथ ही उत्तर प्रदेश व आसपास के अन्य राज्यों की पुलिस को सूचना दे दी है। कोतवाल चेतन रावत ने बताया कि अज्ञात शव लगभग 60 वर्ष के व्यक्ति का है। शव दो पत्थरों के बीच बैठी हालात में मिला हुआ है। शव एक माह पुराना लग रहा है।
