जनपद चम्पावतनवीनतमबनबसा

यूपी सिंचाई विभाग के नोटिस से बनबसा में हड़कंप, 68 परिवारों को दिए गए हैं भूमि खाली करने के नोटिस

ख़बर शेयर करें -

बनबसा। यूपी सिंचाई विभाग ने बनबसा स्थित शारदा बैराज के पास बेलबंद्ध गोठ वासियों को एक सप्ताह में भूमि खाली करने का नोटिस जारी किया है। विभाग के जिलेदार ने 68 परिवारों को नोटिस दिए हैं, जिससे बेलबंद्ध गोठ वासियों पर बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है। यूपी सिंचाई विभाग सरकारी भूमि के अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर मूलरूप से इस भूमि को वन विभाग की धरोहर बता रहा है।

यूपी सिंचाई विभाग की ओर से शारदा बैराज के पास वर्षों से रह रहे करीब 68 परिवारों को एक सप्ताह में भूमि खाली करने को दिए नोटिस से यहां सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रहने वालों में खलबली मची हुई है। बेलबंद्ध गोठ वासियों का तर्क है कि उनके पूर्वज शारदा बैराज निर्माण के समय वर्ष 1918 के आसपास यहां मजदूरी करने आए थे। तब से उनकी अगली पीढि़यां यहां लगातार निवास करती चली आ रही हैं। वे कहते हैं कि उन्हें अंग्रेजों ने यहां बसाया था।

वे बरसात में बाढ़ के समय बैराज के फाटक खोलने और अन्य मजदूरी कर बैराज प्रशासन का सहयोग तक करते चले आ रहे हैं, लेकिन सरकारी नोटिस मिलने से उन्हें बेघर होने का खतरा सताने लगा है। बेलबंद्ध गोठ वासी नेत्रपाल सिंह की सरकार से मांग है कि उन्हें भूमि का मालिकाना हक भले न मिले लेकिन उन्हें वहीं पूर्व की भांति रहने दिया जाए। जयपाल सिंह, ताहिर, मो. आसिफ, राम विलास, मनोज, उमा देवी आदि का कहते हैं कि तीन पीढि़यां यहीं रही हैं, अब वे जाएं तो कहां जाएं। प्रभावित होने वाले लोगों ने सीएम कैंप कार्यालय पहुंचकर वहां मौजूद कर्मियों को ज्ञापन सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई।

बेलबंदगोठ के ग्रामीणों की समस्या सुनते सीएम कैंप कार्यालय के अधिकारी।

इधर यूपी सिंचाई विभाग के बनबसा शारदा हेडवर्क्स के एसडीओ प्रशांत कुमार वर्मा ने बताया कि यूपी सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बेलबंद्ध गोठ वासियों को भूमि खाली करने को नोटिस दिए गए हैं। पहले भी कई बार नोटिस दिए जा चुके हैं। कई लोग सरकारी भूमि पर पक्के निर्माण करने लगे हैं। प्रदेश सरकार भी सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटा रही है।

Ad