उत्तराखंड : चारापत्ती काट रही महिला को बाघ ने बनाया निवाला, खेत मे मिला शव
उत्तराखंड में जंगली जानवरों ने लंबे समय से आतंक मचा रखा है। वे आए दिन लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। पौड़ी जिले बाघ ने एक और महिला को अपना शिकार बनाया है। मवेशियों के लिए चारापत्ती काट रही महिला को बाघ ने अपने घातक हमले से मार डाला। घटना के बाद से मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में दहशत फैल चुकी है।
जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले के कोटद्वार के रिखणीखाल अमलेशा के तोकग्राम डाल्यूंगाज की निवासी 60 वर्षीय उर्मिला देवी पत्नी राजेंद्र सिंह अपनी बहू प्रिया के साथ घर के पास मवेशियों के लिए बीते शुक्रवार को चारापत्ती काटने गई थी, तभी घर से बच्चे के रोने की आवाज आई। जिसके बाद प्रिया अपने घर वापिस आ गई व उर्मिला देवी चारापत्ती उठाने लगी। इतने में ही बाघ ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें घसीटता हुआ 50 मीटर दूर ऊपर वाले खेत मे गया। काफी देर तक जब प्रिया की सास घर वापस नहीं पहुंची तो उनकी बहू उन्हे ढूंढने खेत में पहुंची। खेत में सास को ना देख उन्होंने आसपास तलाशा तो कुछ दूर पर उनकी सास पड़ी हुई थी और पास ही बाघ बैठा हुआ था।
प्रिया का शोर सुनकर अन्य ग्रामीण भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा होता देख बाघ डरकर जंगल की ओर भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही कालागढ़ टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट वन प्रभाग की पलेन रेंज की टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को घटनास्थल से उठाकर ले गई। ग्रामीणों के अनुसार किसी बड़े जानवर को देखा गया लेकिन वह गुलदार है या बाघ इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

