उत्तराखंड : ढ़ाई साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करनेके आरोपी को भेजा जेल
नैनीताल जिले के कालाढुंगी क्षेत्र के कोटाबाग के एक निर्माणाधीन रिसॉर्ट में ढाई साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी का नाम कमल ऋषि है, जो पश्चिम बंगाल का रहनेवाला है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कालाढुंगी के थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत ने बताया है कि इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है, जो पीड़ित परिवार के साथ ही मजदूरी करने का काम करता था। आरोपी की उम्र करीब 42 साल है। बता दें शुक्रवार को कोटाबाग सरकारी अस्पताल में परिजन लगभग तीन साल की छोटी बच्ची को खून से लथपथ हालत में लेकर पहुंचे। जिसका चिकित्सक सलीम अंसारी व प्रभारी चिकित्सक ने उपचार किया। साथ ही मौके पर पुलिस को भी बुलाया गया। डाक्टर सलीम अंसारी ने बताया बच्ची का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है। बच्ची के नाजुक अंगों से रक्त
रिसाव हो रहा है। इससे प्रतीत होता है कि बच्ची के दुष्कर्म किया गया है। बच्ची को उपचार व मेडिकल के लिए महिला अस्पताल हल्द्वानी रेफर किया गया है। कालाढुंगी थानाध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार दोहपहर को उनको सूचना मिली कि कोटाबाग क्षेत्र के शेरपुर चांदपुर में निर्माणाधीन रिसॉर्ट में मजदूरी का कार्य कर रहे बिहार निवासी शख्स अपनेबीबी बच्चों के साथ रहता है। ज्ञात हुआ कि उनकी ढ़ाई वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है। कालाढुंगी पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
