उत्तराखण्डनवीनतमराजनीति

उत्तराखंड : भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, बदरीनाथ से भंडारी, मंगलौर से मैदान में भड़ाना

ख़बर शेयर करें -

भाजपा ने उत्तराखंड की बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बदरीनाथ से पार्टी ने पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी को प्रत्याशी बनाया है। भंडारी लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गए थे। उन्होंने विधानसभा सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दिया था। भाजपा ने मंगलौर विधानसभा सीट से करतार सिंह भड़ाना को प्रत्याशी बनाया है। भड़ाना हरियाणा और उत्तर प्रदेश में विधायक रह चुके हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। उसी दौरान यह माना जा रहा था कि पार्टी उन्हें मंगलौर विस सीट से उम्मीदवार बना सकती है। पार्टी के पर्यवेक्षक टीमों ने बदरीनाथ और मंगलौर विस सीट पर रायशुमारी की औपचारिकता पूरी कर बृहस्पतिवार को ही नाम प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के माध्यम से केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दिए थे। देर रात समिति ने प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया।
मालूम हो कि राजेंद्र भंडारी ने लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले 17 मार्च 2024 को विधानसभा सदस्य के पद से इस्तीफा देते हुए कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। इस दौरान उन्होंने विधानसभा सदस्य से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से सीट खाली थी। वहीं, मंगलौर विधानसभा सीट से बीएसपी विधायक सरवत करीम अंसारी का 30 अक्टूबर 2023 को नोएडा के अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया था। जिसके बाद से ही ये विधानसभा सीट खाली चल रही है।

भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार:-

  • 14 जून को चुनाव से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इसके साथ ही 14 जून से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।
  • 21 जून नामांकन की अंतिम तिथि रखी गई है।
  • 24 जून को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी।
  • 26 जून नाम वापसी की अंतिम तिथि रखी गई है।
  • 10 जुलाई को दोनों ही विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।
  • 13 जुलाई को मतगणना के साथ ही चुनावी नतीजे जारी होंगे।
Ad