देहरादूननवीनतम

उत्तराखंड : मुख्यमंत्री आवास में चली गोली, सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल ने की आत्महत्या

ख़बर शेयर करें -

प्रदेश की राजधानी देहरादून से बड़ी खबर आ रही है। मुख्यमंत्री आवास में सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल ने की आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि 40वीं वाहिनी पीएसी के कांस्टेबल प्रमोद रावत ने खुद को मारी गोली मार ली। जानकारी के अनुसार, घटना साढ़े तीन बजे की है। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात 40वीं वाहिनी कमांडो कॉन्स्टेबल प्रमोद रावत ने सीएम कार्यालय और आवास के बीच बने बैरक में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। हालांकि किन कारणों के चलते कॉन्स्टेबल प्रमोद रावत ने आत्महत्या की है, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। घटना के बाद पुलिस के तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। चर्चा है कि पौड़ी के रहने वाले कमांडो ने छुट्टी ना मिलने के चलते आत्महत्या की। घर पर भागवत कथा का आयोजन होने के चलते प्रमोद छुट्टी मांग रहा था।