उत्तराखंड # सीएम धामी ने 11 सीनियर आईएएस अधिकारियों के दायित्वों में किया फेरबदल, राजधानी के डीएम भी बदले

देहरादून। धामी सरकार ने प्रदेश के 11 सीनियर आईएएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया है। कहा जा रहा है कि सीएम धामी ने मुख्य सचिव को बदलने के बाद एक बार फिर शासन में बैठकर मठाधीशी चला रहे कई बरगद हिला दिए हैं। ऊर्जा विभाग में अरसे से ज़मी राधिका झा को हल्का कर दिया गया है। देहरादून डीएम पद लेकर डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव को भी सीएम धामी ने आराम दे दिया है।




