उत्तराखण्डनवीनतम

उत्तराखंड : पेपर लीक मामले में सीएम धामी का बड़ा बयान- आयोग की सभी भर्तियां पूरी होने के बाद कराऊंगा CBI जांच

ख़बर शेयर करें -

रुड़की। पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा बयान दिया है। प्रदेशभर में विपक्ष और युवा पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग पर अड़ा है, ऐसे में सीएम धामी ने मामले में सरकार का रुख स्पष्ट कर दिया है। सीएम ने कहा कि आयोग की सभी भर्तियां पूरी होने के बाद सीबीआई जांच कराऊंगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सीबीआई जांच से मुझे कोई एतराज नहीं है। सीबीआई जांच की मांग कर रहे विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में सीबीआई पर भरोसा नहीं है और उत्तराखंड में सीबीआई की मांग कर रहे हैं। सीएम धामी ने कहा कि न्यायालय भी कह चुका है कि शासन की जांच सही है, बावजूद विपक्ष चाहता है कि युवा सड़क पर प्रदर्शन करें।
एएनआई के मुताबिक सीएम धामी ने कहा है कि मैं सीबीआई जांच कराना चाहता हूं, लेकिन एक बार किसी भर्ती का मामला सीबीआई के पास चला गया तो 5-7 साल तक कोई परीक्षा नहीं होती. हम चाहते हैं कि एक बार नए कैलेंडर के लिए भर्ती का काम पूरा हो जाए तो हम सीबीआई जांच कराएंगे। विपक्ष चाहता है कि स्थिति और खराब हो, वे चाहते हैं कि परीक्षाएं स्थगित कर दी जाएं और इससे छात्रों का समय बर्बाद होगा। विपक्ष चाहता है कि छात्र सड़कों पर उनके साथ विरोध करें और परीक्षा के लिए अध्ययन न करें क्योंकि अब केवल यही एक तरीका है जिससे वे ध्यान आकर्षित कर सकते हैं।