उत्तराखण्डनवीनतमराजनीति

उत्तराखंड # सीएम तीरथ सिंह रावत ने की इस्तीफे की पेशकश

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र सौंपा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि वह इस्तीफा देना चाहते हैं। सूत्रों के हवाले से रही आ रही खबरों के अनुसार इसके पीछे की वजह संवैधानिक संकट पैदा होना बताया गया है। तीरथ सिंह रावत ने पत्र में कहा है कि आर्टिकल 164-ए के हिसाब से उन्हें मुख्यमंत्री बनने के बाद छह महीने में विधानसभा का सदस्य बनना था, लेकिन आर्टिकल 151 कहता है अगर विधानसभा चुनाव में एक वर्ष से कम का समय बचता है तो वहां पर उप-चुनाव नहीं कराए जा सकते हैं। उतराखंड में संवैधानिक संकट न खड़ा हो, इसलिए मैं मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देना चाहता हूं। वहीं सीएम ने राज्यपाल से भी समय मांगा है। माना जा रहा है कि वह राज्यपाल को इस्तीफा सौंपेंगे। उधर, अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर भी अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं। चर्चा है कि मुख्यमंत्री के लिए सतपाल महाराज, रीतू खंडूरी, धन सिंह रावत व खटीमा के विधायक पुष्कर धामी का नाम चल रहे हैं। अब देखना होगा कि आगे का घटनाक्रम क्या रहता है।