उत्तराखंड : पत्रकारों को पीटने दौड़े कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, पत्रकारों के नारेबाजी बंद करने को कहने पर भड़के, कार्यकर्ताओं ने भी उकसाया
देहरादून। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा और पत्रकारों के बीच उत्तराखंड के देहरादून में बड़ी झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि सचिवालय कूच के दौरान गिरफ्तारी के बाद कांग्रेसी नेताओं ने पुलिस लाइन पहुंचते ही नारेबाजी शुरू कर दी।
यहां प्रेस क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में मंत्री सौरभ बहुगुणा और एसएसपी अजय सिंह बतौर अतिथि पहुंचे थे। पत्रकारों की ओर से नारेबाजी बंद करने की पेशकश की गई, तो कांग्रेस कार्यकर्ता मंच के सामने पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। इस पर दोनों पक्ष आपस में उलझ गए। बीच बचाव में आए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा खुद भी पत्रकारों से उलझ गए। बताया जा रहा है कि वह आस्तीन चढ़ाकर पत्रकारों को पीटने पर आमादा हो गए थे। पत्रकारों और उनके बीच काफी कहासुनी हुई। धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई। पुलिस और कार्यकर्ताओं ने उन्हें बमुश्किल शांत कराया। प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पत्रकारों के साथ मारपीट और अभद्रता की गई। उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व से कार्रवाई की मांग की।
इस घटना से क्रिकेट ग्राउंड में अफरा-तफरी मच गई थी।कई नेता पत्रकारों से हाथापाई को आमादा हो गए थे। कुछ कार्यकर्ता अपने बड़े नेताओं की सुनने-समझने तक को तैयार नहीं दिख रहे थे। मंत्री सौरभ बहुगुणा कार्यक्रम बीच में छोड़कर लौट आए। इस घटना से काफी देर तक क्रिकेट मैच में व्यवधान पहुंचा। भाजपा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के इस व्यवहार को शर्मनाक हरकत बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चौथे स्तंभ पर हमला किया है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।