उत्तराखंड : उच्च शिक्षा में एडमिशन की आ गई डेट, पंजीकरण शुल्क के रूप देने होंगे 50 रुपये
उच्च शिक्षा विभाग के शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार, मंगलवार से समर्थ पोर्टल के स्नातक प्रथम सेमेस्टर के प्रवेश शुरू हो गए। पंजीकरण के लिए समर्थ पोर्टल 31 मई तक खुला रहेगा। उच्च शिक्षा सचिव शैलेश बगौली ने मंगलवार को सचिवालय में बताया कि समस्त विवि एवं कॉलेजों में पंजीकृत छात्रों की काउंसलिंग एक जून से 20 जून तक होगी। राज्य समर्थ नोडल अधिकारी डॉ.एसके सिंह ने बताया कि छात्र अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से ही पंजीकरण कराएं। उनकी ईमेल के माध्यम से छात्रों का शैक्षणिक अकाउंट ओपन किया जाएगा। इससे ही वे परीक्षा फॉर्म, फीडबैक व डिजिटल अंकतालिका प्राप्त कर सकेंगे। छात्रों को पचास रुपये का पंजीकरण शुल्क समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन जमा करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी एक साथ दस महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेगा।