उत्तराखण्डनवीनतम

उत्तराखंड # चुनावी मोड में दिख रही धामी सरकार ने आईएएस अधिकारियों को फेंटा ताश के पत्तों की तरह, चार जिलों के डीएम भी बदले

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून। धामी सरकार पूरी तरह चुनावी मूड में लग रही है। पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने प्रदेश में सबसे बड़ा फेरबदल करते हुए आला अफसरों को ताश के पत्तों की तरह फेंट दिया है। शनिवार की देर रात चार जिलाधिकारियों समेत 34 वरिष्ठ आईएएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि कुछ अरसे पहले भी बड़े पैमाने पर सचिवालय के अफसरों के महकमे बदले गए थे।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद जहां बीते दिन शासन के कार्यभार में बड़ा फेरबदल किया गया था तो वहीं अब जिलों के जिलाधिकारियों समेत अन्य आईएएस अधिकारियों के भी तबादले कर दिए गए हैं। शनिवार देर रात जारी तबादले की लिस्ट में 34 आईएएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं। जिसमें मुख्य रुप से स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष श्रीवास्तव को अपर सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनसे स्मार्ट सिटी के सीईओ की जिम्मेदारी लेकर आर राजेश कुमार को दे दिया गया है। यही नहीं, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को उच्च शिक्षा की भी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। दीपक रावत को कुंभ मेलाधिकारी बनाया गया है। पूरी लिस्ट देखें ….

Ad
Ad