जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

राज्य स्थापना दिवस # टनकपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में हुआ उत्तराखंड डायलॉग का आयोजन, वक्ताओं ने प्रदेश के हालातों पर जताई चिंता

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। राज्य स्थापना दिवस के मौके पर मंगलवार को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान टनकपुर में उत्तराखंड डायलॉग (विचार गोष्ठी) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम हिमांशु कफल्टिया रहे। संस्थान के निदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी प्रेम सिंह रावत, गजेंद्र चंद, मोहन चंद, डॉ. देवी दत्त जोशी, विमला सजवाण, रुक्मणि उनियाल, शंकर लाल वर्मा, बहादुर सिंह पाटनी, विनोद काला, दिनेश शास्त्री, सुमन वर्मा, सुनीता गहतोड़ी, जसवंत बसेड़ा आदि ने भाग लिया। दीप प्रज्वलन के पश्चात संस्थान के निदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने अतिथियों व विद्यार्थियों को संबोधित किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर छात्र-छात्राओं ने विचार प्रस्तुत किए। इसके बाद संस्थान के सेमिनार हॉल में जिये पहाड़ व डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान टनकपुर के तत्वाधान में ‘उत्तराखंड डायलॉग’ कार्यक्रम भी हाइब्रिड मोड में आयोजित किया गया। जिस अवसर पर अनेकों राज्य आन्दोलनकारियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किये गए तथा राज्य स्थापना के 21 वर्ष पूर्ण होने पर राज्य के विकास की समीक्षा की। कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से जुड़े तरुण जोशी व चंद्रशेखर जोशी ने अपनी बात रखी। जिसमें उन्होंने पहाड़ में अनियंत्रित ढंग से हो रहे कार्यों पर चिंता व्यक्त की। इसके बाद धर्मेंद्र चंद्र ने उत्तराखंड में बने कानूनों के सरलीकरण की बात कही तथा विधानसभा क्षेत्रों के परिसीमन की बात क्षेत्रफल के आधार पर करने की बात भी कही।

Ad


वक्ताओं ने पहाड़ से होता हुआ पलायन, बदहाल शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा, बेरोजगारी, भू कानून, जल, भूमि व वन संपदा व इनका संरक्षण आदि विषयों पर गंभीर चिंता व्यक्त की। कहा गया कि सरकारों ने 21 वर्षों में अनेकों शिक्षण संस्थान, अस्पताल खोले तो, लेकिन वहां पर पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नहीं कराए गए। वक्ताओं ने राज्य की खुशहाली के लिए आशावादी रहते हुए कार्य करने की बात की। इसके बाद संस्थान के निदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने व शिक्षक अलप महर ने भी अपनी बातों को प्रभावशाली ढंग से रखा। कार्यक्रम के अंत में एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने उत्तराखंड डायलॉग कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के शिक्षक हिमांशु साह ने किया।

Ad