उत्तराखंड : पुलिस की तत्परता से बदायूं निवासी बुजुर्ग व्यक्ति को मिले गायब हुए एक लाख रुपये
बेटे के इलाज के लिए रुपए लेकर रुद्रपुर जा रहे थे बुजुर्ग, पुलिस का जताया आभार
बेटे के इलाज के लिए रुपए लेकर अपने पारिवारिक मित्र को देने जा रहे एक बुजुर्ग के रेलवे स्टेशन के पास रुपए गिर गए। परेशान बुजुर्ग ने उधमसिंह नगर की किच्छा पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए रुपए बरामद करने की मांग। पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए बुजुर्ग के रुपये बरामद कर उन्हें वापस लौटाए। एक लाख रुपये सुरक्षित वापस मिलने पर बुजुर्ग के चेहरे पर खुशी लौट आई और उसने पुलिस का आभार जताया।
बुजुर्ग व्यक्ति की शिकायत पर किच्छा पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए सराहनीय कार्य किया और सीसीटीवी कैमरों की मदद से बुजुर्ग व्यक्ति की जेब से गिरे एक लाख रुपयों को बरामद कर पीड़ित तक पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बदायूं निवासी बनवारी लाल के पुत्र का इलाज रुद्रपुर के गौतम हॉस्पिटल में चल रहा है। इलाज के दौरान रुपयों की जरूरत पड़ने पर उन्होंने अपने मित्र के जरिए कुछ पैसे मंगवाये। जिसको लेकर किच्छा रेलवे स्टेशन पर उतरते समय एक लाख रुपये अचानक से गायब हो गए। जिसकी रिपोर्ट किच्छा कोतवाली में दर्ज कराते हुए पीड़ित ने तत्काल पुलिस से मदद मांगते हुए कार्यवाही की मांग की। किच्छा के कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मौके पर कॉन्स्टेबल देवराज कन्याल व दीपक बोरा को भेजते हुए तमाम सीसीटीवी कैमरों की मदद से गायब हुए एक लाख रुपयों को बरामद कर पीड़ित तक पहुंचाया। बदायूं निवासी पीड़ित ने आज किच्छा कोतवाली पहुंचकर किच्छा पुलिस को धन्यवाद देते हुए उनकी सराहना की उन्होंने कहा कि अगर उनको यह पैसे नहीं मिलते तो उनके पारिवारिक मित्र पर खासा संकट छा जाता। उन्होंने किच्छा कोतवाली पुलिस को धन्यवाद देते हुए उनका आभार जताया।