उत्तराखंड : OMR शीट से छेड़छाड़ कर अभ्यर्थियों को पास कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, STF ने तीन को किया गिरफ्तार
देहरादून। इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम (IELTS Exam 2023) परीक्षा में ओएमआर शीट में छेड़छाड़ कर अभ्यर्थियों को पास कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। एसटीएफ ने कुरियर कंपनी के कर्मचारी समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
बताया गया कि ब्लू डार्ट कुरियर कंपनी के ट्रक चालक को पैसे देकर रास्ते में ओएमआर शीट में छेड़छाड़ की जाती थी। आरोपित वर्ष 2021 से कई बार परीक्षा में गड़बड़ी कर चुके हैं। आरोपित ओएमआर शीट में छेड़छाड़ के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी से 2-3 लाख रुपये लेते थे। बीते 25 फरवरी को देहरादून में हुई परीक्षा में 15 ओएमआर शीट में छेड़छाड़ की गई है। देहरादून से ओएमआर शीट के कुरियर से गुरुग्राम जाते वक्त घटना को अंजाम दिया गया था। गिरोह के सदस्य साहिल कुमार निवासी कैलाश नगर रोड लुधियाना पंजाब, ब्लू डार्ट कंपनी का कर्मचारी शब्बीर खान निवासी पूर्णिया बिहार और ट्रक चालक जितेंद्र निवासी हरदोई उत्तर प्रदेश गिरफ्तार किए गए है।
एसटीएफ को मिली थी शिकायत
उत्तराखंड एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने जानकारी दी कि विगत माह में एसटीएफ कार्यालय पर दिल्ली के एक ट्रांसपोर्टर कुलदीप सिंह दीगरा देलिवापी ट्रन्सपोर्ट गुडगांव की ओर से आईलेट्स की परीक्षा में हुई गड़बड़ी की शिकायत की गयी थी। इसके अलावा आईलेट्स की परीक्षा देने वाले कुछ अभ्यर्थियों ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया था। इसमें बताया गया था कि उन्होंने आईलेट्स का एग्जाम दिय है। उनको जानकारी मिली है कि उनकी आन्सर शीट व ओएमआर शीट के साथ हेरफेरी की गयी है। इससे उनके भविष्य से खिलवाड़ हुआ है।
इस प्रकरण की शुरूवाती जांच में पाया गया कि दिनांक 25.02.2023 को आईडीपी की ओर से होटल एमजे पोर्टिगो रिस्पना पुल नेहरू कालोनी देहरादून में IELTS क परीक्षा आयोजित करायी गयी थी। इसमे 171 अभ्यर्थी सम्मिलित हुये थे। परीक्षा के पश्चात अभ्यर्थियों की ओएमआर/आन्सर शीट को सूटकेस में सील कर आईडीपी कार्यालय गुड़गांव में डिलीवर करने के लिए ब्लूडाट कूरियर सर्विस कार्यालय निरंजनपुर पटेलनगर देहरादून को दे दिया गया। इनके द्वारा दिनांक 25.02.23 को ही रात्रि 23:15 बजे पर उक्त सूटकेश अन्य पार्सल के साथ कन्टेनर में रखकर उसके बाहर डिजीटल लॉक लगाकर दिल्ली के लिये भेज दिया था। फिर वहां से ब्लू डार्ट के वाहन द्वारा उस सूटकेश को आईडीपी के कार्यालय गुड़गांव में डिलीवर कर दिया गया। उक्त कन्टेनर का वाहन चालक जितेन्द्र पुत्र जयराम निवासी कडीहनपुरा थाना सी जिला हरदोई उत्तर प्रदेश से दिल्ली था।
पुलिस टीम को दस हजार रुपये ईनाम की घोषणा
एसटीएफ द्वारा इस परीक्षा में नकल करने वाले अभ्यर्थियों एवं कोचिंग सेन्टर के संचालकों की जांच की जा रही है। पकड़े गये अभियुक्त साहिल कुमार द्वारा बताया गया कि वे इस काम को वर्ष 2021 से कर रहे है और अब तक 06 से 07 बार ऐसा कार्य करके कई अभ्यर्थियों को पास करवा चुके हैं। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नेपुलिस टीम को दस हजार रुपये ईनाम की घोषणा की है।
पुलिस टीम में निरीक्षक यशपाल सिंह, उपनिरीक्षक विपिन बहुगुणा, उपनिरीक्षक नरोत्तम बिष्ट, अपर उनिरीक्षक देवेन्द्र भारती, हेड कांस्टेबल संदेश यादव, कांस्टेबल रवि पंत, कांस्टेबल दीपक चंदौला, कादर खान शामिल रहे।