उत्तराखण्डचंपावतनवीनतम

उत्तराखंड सरकार ने नाशपाती (गोला) का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। उत्तराखंड के नाशपाती (गोला) उत्पादकों को उनकी फसल का उचित मूल्य सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने वर्ष 2025-26 हेतु न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) ₹7.00 प्रति किलोग्राम निर्धारित किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला उद्यान अधिकारी हरीश कोहली ने बताया कि सरकार ने इस योजना के तहत किसानों से कुल 50 मीट्रिक टन नाशपाती (गोला) क्रय करने की स्वीकृति प्रदान की है। योजना का लाभ प्रदेश के उन सभी क्षेत्रों में मिलेगा, जहां नाशपाती (गोला) का उत्पादन होता है। नाशपाती की खरीद उद्यान विभाग द्वारा निर्धारित उपार्जन केंद्रों पर की जाएगी। इसके लिए राज्यभर में उद्यान विभाग के 50 राजकीय सामुदायिक फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र क्रय केंद्र के रूप में कार्य करेंगे। खरीद प्रक्रिया के दौरान उद्यान सचल दल केंद्रों के प्रभारी, किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर नियमानुसार फल क्रय करेंगे। यह पहल न केवल किसानों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य दिलाएगी, बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Ad