उत्तराखंड : सीओ और उनकी पत्नी के साथ अभद्रता में मुकदमा
देहरादून| पुलिस क्षेत्राधिकारी और उनकी पत्नी के साथ अभद्रता और जातिसूचक शब्द कहने का मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने पड़ोसी महिला के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रायपुर थाना पुलिस के अनुसार, पूनम शर्मा निवासी ग्राम ओली ने तहरीर में बताया कि उनके पति अनिल कुमार शर्मा उत्तराखण्ड पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक हैं और डोईवाला में तैनात हैं। गांव की दीपशिखा उनके घर के पास होमस्टे चला रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोप है कि होम स्टे में महिलाएं और पुरुष महिलाएं शराब पीकर हुड़दंग मचाते हैं। उनके घर के आगे डाला जाता है। आरोप है कि 18 फरवरी सुबह होमस्टे के रेस्टोरेन्ट में डीजे बज रहा था। पति उसी समय ऑफिस के लिए निकल रहे थे। होमस्टे में काम करने वाले कर्मचारी से डीजे की आवाज कम करने को कहा गया। लेकिन, आवाज कम नहीं की गई। इस दौरान कूड़ा डालने को लेकर कहासुनी हुई। पूनम शर्मा का कहना है कि वह बुटीक चली गईं। आरोप है कि इसके कूड़ा बाद दीप शिखा ने उनको व उनके पति को फोन पर गालियां दीं। जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया। पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।