उत्तराखंड मेगा डांस प्रतियोगिता : सीनियर में दिव्यांशु, जूनियर में शामिल व हिमांशी रहे विजयी
टनकपुर। नव युवक रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित उत्तराखंड मेगा डांस कंपटीशन का फाइनल के साथ समापन हो गया। रामलीला मैदान में आयोजित फाइनल प्रतियोगिता के तीनों वर्गों में सीनियर सोलो डांस में दिव्यांशु, जूनियर सोलो में शामिल और हिमांशी तथा ग्रुप डांस में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के बच्चे विजयी रहे। विजेताओं को कमेटी की ओर से एसडीएम हिमांशु कफल्टिया व पालिकाध्यक्ष विपिन वर्मा ने स्मृति चिन्ह और 25-25 हजार की धनराशि को चेक देकर सम्मानित किया गया। अंतिम नौ प्रतिभागियों को कमेटी की ओर से सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
कोरोना महामारी के बाद इस वर्ष नव युवक रामलीला कमेटी ने दहशरा महोत्सव धूमधाम से मनाया। इस दौरान उत्तराखंड डांस कंप्टीशन का भी आयोजन किया गया। 20 सितंबर से शुरू हुए महोत्सव के प्रथम दिन ग्रुप डांस, द्वितीय दिवस सीनियर सोलो डांस, तृतीय व चतुर्थ दिवस जूनियर सोलो डांस प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता के सभी वर्गों मं प्रतिभागियों ने एक से बढक़र एक प्रस्तुती देकर दर्शकों को दांतो तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया। प्रतियोगता का मेगा फाइनल तीन अक्टूबर से शुरू हुआ। तीन अक्टूबर को सीनियर सोलो डांस प्रतियोगिता का फाइनल हुआ। जिसमें रूद्रपुर के दिव्यांशु ने जीत दर्ज कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। निर्णायक शुचि अग्रवाल, अशोक खडक़ा, अन्नु गुप्ता रहे। चार अक्टूबर को जूनियर सोलो डांस के फाइनल में दस प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें निर्णायकों ने दो प्रतिभागियों शामिल हुसैन व हिमांशु रावत ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सबको चौंका दिया। जिसमें निर्णायक रवि बगौटी, प्रियंका तड़ागी, शुचि अग्रवाल रहे। वहीं दशहरा पर्व पर ग्रुप डांस का मेगा फाइनल आयोजित किया गया। जिसमें कस्तूरबा गांधी स्कूल, हार्ट एंड रॉक ग्रुप पीलीभीत, रूद्रपुर की मेघा व कीर्ति ग्रुप ने प्रतिभाग किया। जिसमें कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय टनकपुर की टीम विजयी रही। वहीं निर्णायक मंडल में विनय कुमार और सुबी शर्मा रहे। सभी विजयी प्रतिभागियों को 25-25 हजार की धनराशि देकर कमेटी ने सम्मानित किया। संचालन नितिन गुप्ता व कल्पना आर्य ने किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में कमेटी अध्यक्ष नीरज सिंह, विशाल अग्रवाल, गौरव गुप्ता, अमित परवेज, पूर्व अध्यक्ष प्रतिभा अग्रवाल, संरक्षक संजय अग्रवाल, ओमकार सिंह, संजय गर्ग, पंकज अग्रवाल, राहुल देऊपा, अतुल शारदा, पूनम कोहली, सुषमा गुप्ता, अमित वर्मा, प्रज्ञा शर्मा, निगम गुप्ता, संजय पांडेय, अंकुर टंडन, करन शर्मा आदि मौजूद रहे।