उत्तराखण्डनवीनतममौसम

उत्तराखंड : मौसम विभाग की चेतावनी, अगले दो दिन भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट, संभल कर रहे…

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर से आफत की बारिश होने की आशंका बनी हुई है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में तीन और चार अगस्त को भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

मौसम विभाग ने जो चेतावनी जारी की है, उसके अनुसार प्रदेश में तीन और चार अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं। भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश के दौरान संवेदनशील इलाकों में लैंडस्लाइड और पहाड़ों के चट्टान गिरने की आशंका बनी रहती है। कुछ जगहों पर बिजली भी गिर सकती है। इसीलिए भारी बारिश के दौरान पहाड़ों पर बेवजह सफर कर करें. बहुत जरूर हो, तभी घर से बाहर निकले। पहाड़ों पर भारी बारिश के कारण मैदानी क्षेत्रों में नदियों का जलस्तर बढ़ जाता है। इसीलिए नदियों के किनारे रहने वाले लोग सावधान रहें। कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालत भी बन सकते हैं। मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड में बारिश का ये दौर पांच अगस्त देखने को मिल सकता है।

बारिश के दौरान सबसे ज्यादा चार धाम के यात्रियों को आती है। क्योंकि बारिश के कारण कई बार रास्ते बंद हो जाते हैं, जिससे श्रद्धालु बीच रास्ते में फंस जाते हैं। शनिवार दो अगस्त को भी जोशीमठ के पास हेलंग मे बड़ा हादसा हो गया था। बताया जा रहा है कि टीएचडीसी बैराज के पास कंपनी की डैम साइड पर पहाड़ी से अचानक पत्थर गिरने लगे थे। मजदूरों को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी थी। इस हादसे में कई मजदूर घायल भी हो गए थे, जिन्हें पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी बारिश ने उत्तराखंड में जमकर कहर बरपाया है। बीते दिनों रुद्रप्रयाग जिले की केदारघाटी में बारिश ने काफी मुश्किलें खड़ी थीं। भारी बारिश के कारण तीन दिनों तक केदारनाथ यात्रा भी बंद करनी पड़ी थी। बारिश के कारण कुछ लोग बीच रास्ते में ही फंस गए थे, जिनका पुलिस और एसडीआरएफ ने जंगल के रास्ते सुरक्षित रेस्क्यू किया था। इस साल भी बारिश और आपदा में उत्तराखंड में 25 लोगों की जान गई है। वहीं आठ लोग अभी भी लापता हैं। ये आंकड़े 16 जुलाई तक के हैं।

Ad