उत्तराखंड : सैन्य अधिकारी की पत्नी से सिंगिंग एप से दोस्ती कर घर पहुंचा मुस्लिम युवक, बेटी और बेटे को बनाया हवस का शिकार
देहरादून। कैंट कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक सैन्य अधिकारी ने बिहार के एक मुस्लिम युवक पर बेटी के साथ दुष्कर्म व बेटे के साथ कुकर्म का आरोप लगाया है। कैंट कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय सेना में जेसीओ के पद पर तैनात अधिकारी ने बताया कि उन्हें कैंट क्षेत्र में सरकारी क्वार्टर मिला हुआ है। उनकी 15 साल की बेटी व 11 साल का बेटा है। अप्रैल 2022 के दौरान उनकी पत्नी ने एक सिंगिंग एप मोबाइल में डाउनलोड किया। इसी एप के माध्यम से पत्नी का तनवीर आलम निवासी इस्लाम कालोनी, छपरा, बिहार के संपर्क हुआ। आरोप लगाया कि पत्नी और तनवीर के बीच अक्सर अश्लील बातें होती रहती थीं। वह कोर्स के सिलसिले में महाराष्ट्र चले गए थे। इसका फायदा उठाते हुए पत्नी ने तनवीर को देहरादून में सरकारी आवास पर बुला लिया। बेटी ने फोन पर बताया कि तनवीर को मां के साथ कई बार अश्लील हरकत हुए देखा है। उन्होंने आरोप लगाया कि तनवीर ने 15 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म किया। वह उस पर इस्लाम अपनाने का दबाव बना रहा था। एक दिन बेटी टीवी देख रही थी तो तनवीर सामने बैठ गया और गलत हरकत की। बेटी रोते हुए जब अपनी मां के पास गई तो उसकी मां ने कहा कि तनवीर उसके पिता समान है। तनवीर किसी भी समय बेटी के साथ अश्लील हरकत कर लेता था। यही नहीं, 11 साल के बेटे के साथ भी कुकर्म किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार थाना कैंट कोतवाली के इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बच्चों व महिला के बयान भी दर्ज किए जाएंगे। जांच में यह भी सामने आ रहा है कि दंपती के बीच रिश्ता सही नहीं है और मारपीट के चलते महिला कुछ दिन पहले ग्वालियर चली गई थी।