उत्तराखण्डनवीनतम

उत्तराखंड : अब होटलों व प्राइवेट जगहों पर नहीं होंगी सरकारी बैठकें व कार्यक्रम, खर्चे कम करने को सीएम धामी से उठाया कदम

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड राज्य कर्ज के बोझ तले लगातार दबता जा रहा है। सरकार के खर्चे कैसे कम हों, इसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खासे चिंतित नजर आ रहे हैं। उन्होंने खर्चों का बोझ करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश में अब सरकारी बैठकें व कार्यक्रम होटलों व निजी स्थानों पर नहीं होंगे। मालूम हो कि खर्चे कम करने को लेकर गत दिवस विभागों की ओर से दिए जाने वाले विज्ञापनों पर मुख्य सचिव एसएस संधू ने आदेश जारी कर पूरी तरीके से रोक लगा दी है, तो आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कड़ा कदम उठाया है। उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश देते हुए इस बाबत आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अब राजधानी में होने वाले सभी सरकारी कार्यक्रम मुख्यसेवक सदन में आयोजित होंगे। सीएम ने मुख्य सचिव को सभी जनपदों में इस तरह की कार्यप्रणाली लागू किए जाने को लेकर निर्देश जारी करने को कहा है।