उत्तराखंड पुलिस की अंजना ‘वुशू’ की इंटरनेशनल निर्णायक मंडल में हुईं शामिल
30 मई से 6 जून तक इंडोनेशिया के बाली शहर में आयोजित इंटरनेशनल वुशू जज रेफरी सेमिनार एवं सार्टिफिकेट कोर्स में प्रतिभाग कर अंजना ने वुशू इंटरनेशनल निर्णायक मंडल में अपना स्थान बनाया है। अंजना नेशनल ए ग्रेड रैफरी हैं और पूरे देश से केवल 11 प्रतिभागियों ने भारतीय वुशू एसोसियेशन की ओर से इस कोर्स में प्रतिभाग किया, जिसमें से अंजना सहित केवल 06 लोग चयनित हुए। इस सेमीनार में पूरे विश्व से अलग-अलग देशों के लगभग 247 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। अंजना के चयन पर डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें शाबासी दी है।


