उत्तराखंड राजस्व परिषद ने 39 तहसीलदारों को बनाया नायब तहसीलदार, आदेश देखें, वजह भी जानें …
अध्यक्ष राजस्व परिषद मनीषा पंवार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि …
परिषदादेश संख्या-862 / तीन-44 / ना०तह० स्थान / 2021-22 दिनांक 25 मई 2022. परिषदादेश संख्या-3174 दिनांक 21 सितम्बर 2022 एवं 3799 दिनांक 22 अक्टूबर के द्वारा निम्नाकिंत नायब तहसीलदार / सहायक भूलेखाधिकारी को 01 वर्ष की अवधि से अनधिक ( 364 दिन) की अवधि अथवा नियमित होने तक जो भी पहले हो, स्थानापन्न रूप से तहसीलदार के पद पर शर्तों / प्रतिबन्धों के अधीन नियुक्ति / तैनात किया गया है। निम्नांकित स्थानापन्न तहसीलदारों की 364 दिन की अवधि दिनांक 23.5.2023 को समाप्त हो रही है।
परिषदादेश संख्या-862 दिनांक 25 मई 2022 के कम में दिनांक 23.5.2023 तक स्थानापन्न रूप से तहसीलदार पदों पर कार्यरत निम्नाकिंत 39 नायब तहसीलदार / सहायक भूलेखाधिकारी 364 दिन की अवधि समाप्त होने पर दिनांक 23.5.2023 के पश्चात अपने मूल पद अर्थात् नायब तहसीलदार के पद पर प्रत्यावर्तित / पदावतन किया जाता है।
अतः जिलाधिकारी निम्नाकिंत कार्मिक को मूल पद पर कार्यरत जनपद में ही योगदान दिये जाने हेतु कार्यमुक्त करना सुनिश्चित करेंगे। स्थानापन्न रूप से तहसीलदार पद पर कार्यरत 39 नायब तहसीलदार / सहायक भूलेखाधिकारी का विवरण निम्नवत है-