उत्तराखंड : भाजपा के पूर्व विधायक का बेटा सड़क हादसे में हुआ घायल, अस्पताल में भर्ती
हरिद्वार में बीजेपी के पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल का बेटा हादसे का शिकार हो गया। हादसा कैसे हुआ इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है। घायल का उपचार हरिद्वार के निजी अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल का बेटा कनिष्क कर्णवाल अपनी इलेक्ट्रिक कार में सवार होकर कहीं जाने के लिए निकला था। जैसे ही कनिष्क देवबंद-मंगलौर रोड पर पहुंचा तो अचानक उसकी कार एक बिजली के खंभे से जा टकराई। बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद कार कई पलटी खाते हुए खाई में जा गिरी। हादसे के बाद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार से घायल कनिष्क का रेस्क्यू किया। पुलिस ने तुरंत घायल को अस्पताल पहुंचाया और पूर्व विधायक कर्णवाल को सूचना की दी। मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट का कहना है कि एक कार खंभे से टकराई है। हादसे में कनिष्क को हल्की चोटें आई हैं। घायल को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। उधर इस संबंध में पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल ने बताया है कि बेटे के मुंह पर चोट आई है। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।