उत्तराखण्डनवीनतम

उत्तराखंड # एसएस संधू बने नए मुख्य सचिव, शासन ने जारी किए आदेश

ख़बर शेयर करें -

सूबे में मुख्यमंत्री बदलने के बाद अब नौकरशाही में भी बड़े बदलाव होने के संकेत हैं। राज्य के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके संकेत दिए हैं। जिसके तहत उत्तराखंड के वर्तमान मुख्य सचिव ओमप्रकाश को बदल दिया गया है। इनकी जगह अब सुखवीर सिंह संधू उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव होंगे। इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। उन्हें सोमवार को केंद्र से कार्यमुक्त कर दिया गया है। संधू के रिलीविंग लेटर में लिखा है कि उन्हें उनके मूल कैडर उत्तराखंड भेजा जा रहा है। सुखवीर सिंह संधू 1988 बैच के आईएएस हैं। वह मूल रूप से उत्तराखंड कैडर के अफसर हैं। संधू उत्तराखंड सरकार में कई अहम पदों पर रह चुके हैं। संधू इस समय केंद्र में राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण के चेयरमैन हैं। 2019 में उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का दायित्व सौंपा गया था।

Ad