उत्तराखण्ड

उत्तराखंड : फर्जी प्रमाण पत्रों पर नौकरी कर रहा शिक्षक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस की एसटीएफ टीम शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच कर रही है। जांच के दौरान जिन शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए थे, एसटीएफ की टीम ने उनके खिलाफ प्रदेश के अलग-अलग थाने, कोतवालियों में कई मुकदमे दर्ज करा रखे हैं। फिलहाल इनमें से अधिकांश शिक्षक निलंबित चल रहे हैं। रुड़की के खानपुर के स्कूल में तैनात शिक्षक शशिपाल, निवासी गांव साहूपर के खिलाफ भी खानपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। जांच में फर्जी प्रमाण पत्रों से नौकरी पाने के आरोप की पुष्टि होने के बाद से पुलिस आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी। गिरफ्तार नहीं होने पर पुलिस विभाग ने आरोपी शिक्षक पर पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। बीती रात मुखबिर ने आरोपी शिक्षक के अपने घर पर मौजूद होने की सूचना खानपुर पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस टीम मुरादाबाद पहुंची और स्थानीय पुलिस कर्मियों के साथ छापा मारकर आरोपी शशिपाल को गिरफ्तार कर लिया। खानपुर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया है कि आरोपी शिक्षक को रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था। मजिस्ट्रेट के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया है।

Ad