उधमसिंह नगर

उत्तराखंड : विधायक ने थानाध्यक्ष पर लगाया अभद्रता का आरोप, कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर दिया धरना

Ad
ख़बर शेयर करें -
Uttarakhand: The MLA accused the police station chief of indecency, staged a sit-in demanding action

रुद्रपुर। सत्संग कार्यक्रम के लिए लगाए जा रहे टेंट को हटाने पहुंची ट्रांजिट कैंप पुलिस की पूर्व मंत्री और किच्छा से विधायक तिलकराज बेहड़ से नोकझोंक हो गई। बेहड़ ने थानाध्यक्ष सुंदरम शर्मा पर अभद्रता का आरोप लगाकर धरना शुरू कर दिया। बेहड़ का कहना है कि ट्रांजिट कैंप थाने के प्रभारी सुंदरम शर्मा के खिलाफ जब तक कार्रवाई नहीं हो जाती, तब तक उनका धरना जारी रहेगा।

Ad

बेहड़ ने बताया कि उनके समर्थक रमेश कालड़ा सत्संग कार्यक्रम के लिए रोड के एक ओर टेंट लगवा रहे थे। इसी बीच ट्रांजिट कैंप पुलिस मौके पर पहुंच गई और टेंट हटाने को कहा। दो घंटे का सत्संग था तो कार्यक्रम में बाधा न डालने की अपील की गई, लेकिन पुलिस नहीं मानी और थानाध्यक्ष सुंदरम शर्मा भी वहां आ गए। लोगों ने इसकी सूचना पूर्व मंत्री बेहड़ को दे दी। बेहड़ ने सुंदरम शर्मा से बात की, तब भी वह नहीं माने। बेहड़ का कहना था कि कोई अफसर यह गारंटी ले सकता है कि भविष्य में कहीं भी सड़क पर टैंट नहीं लगेगा। आरोप है कि थानाध्यक्ष द्वारा तिलकराज बेहड़ से अभद्रता की गई।


इसको लेकर बेहड़ गुरुद्वारे के पास ही धरने पर बैठ गए। उनके समर्थकों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। बेहड़ का कहना है कि जब तक सुंदरम शर्मा पर कार्रवाई नहीं की जाती, वह धरने पर बैठे रहेंगे। खबर लिखे जाने तक धरना जारी था। बेहड़ के समर्थन में कांग्रेसी धरने पर जुट रहे थे। इस दौरान थानाध्यक्ष और व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के बीच भी नोकझोंक हुई।

Ad