उत्तराखण्ड

उत्तराखंड # हरियाणा से घूमने आई तीन महिलाएं बहीं, खोजबीन जारी

ख़बर शेयर करें -

हरियाणा से अपने परिवार के साथ देहरादून जिले के हरिपुरकलां रायवाला में आई तीन महिलाएं गीता कुटीर घाट पर नहाते समय तेज बहाव में बह गईं। तीनों को बहते देख मौके पर हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने खोजबीन शुरू कर दी। अभी तक महिलाओं का कुछ पता नहीं चल पाया है। जानकारी के मुताबिक अपने परिजनों के साथ उत्तराखंड घूमने आई एक युवती और दो महिलाएं रात में एक आश्रम में रुकी हुई थीं और आज सुबह करीब 5:00 बजे जब वह कुटीर घाट पर नहाने के लिए पहुंचीं तो देखते ही देखते बह गईं। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस के मुताबिक बहने वालों में 24 वर्षीय नेहा पुत्री सतवीर सिंह, कुसुम 36 वर्ष पत्नी राजेश और सीमा पत्नी नरेंद्र उम्र 34 वर्ष सोनीपत हरियाणा निवासी हैं। तीनों की बहने की सूचना के बाद पुलिस और एसडीआरएफ ने खोजबीन शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं चला।

Ad